सपा विधायक ने जन समस्याओं को लेकर की केस्को MD से मुलाकात
कानपुर 01 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजावादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने शुक्रवार को जनता की परेशानियों के साथ अण्डर ग्राउण्ड लाइनों के कार्य से होने वाली परेशानियों के सम्बन्ध में केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा जगह-जगह ट्रेंच पानी की पाइप लाइन के लिए खोदी गयी है वहीं ऊपर केबिल डाल दी गयी है और कई बार पत्र व फोन के माध्यम से बताने पर भी केस्को के अधिकारी मौेके पर जाकर देखने के बजाये ठेकेदार कम्पनी के कर्मचारियों पर विश्वास कर लेते है। ठेकेदार कं0 द्वारा मानक के अनुसार काम नही किया जा रहा है तथा बिना पूर्व सूचना लूप रात में 3 बजे काट दिया जाता है। कहा 100-150 गज में बने मल्टी पोर्शन मकानो पर फ्लैट बताकर कनेक्शन देने में आनाकानी हो रही है व दलाल सक्रीय है। साथ ही सुबह रेड टीम द्वारा जो घरों के अंदर जाकर चेकिंग करी जाती है। जबकि कटिया की जांच बाहर से हो सकती है वहीं एक हाते या मकान में एक कटिया पकडे जाने पर पूरे किरायेदारों के नाम एफआईआर करायी जाती है। उन्होंने कहा कि बकाया के नाम पर कनेक्शन देने में हीला हवाली करी जाती है। वहीं उन्होंने फर्जी बकाया बताकर निरस्त करने वाले कुछ प्रमाण भी प्रस्तुत किया। कहा इससे जगह जगह टकराव की स्थिति बन रही है। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण की तत्काल मांग की। इस अवसर पर नीरज सिंह, चंद्रेश सिंह, अशोक केसरवानी, अम्बर त्रिवेदी, सर्वेश यादव, हरी ओम पाण्डे, सुशील तिवारी, अमित मेहरोत्रा, अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।