Breaking News

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन

कानपुर 13 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). सखी केंद्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन मंगलवार को नया पुरवा में किया गया। जिसमें सामान्य रूप से डा0 चिरंजीव प्रसाद मनोचिकित्सक, संदीप कुमार सिंह मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, अरूण कुमार यादव, डा0 मेहरोज अख्तर, सुधीर कुमार, प्रियंका दुबे ने अपना पूरा सहयोग दिया।


शिविर में कुल 80 से 100 मरीज देखे गये, जिनमें मनोरोग के 30, मानसिक रोग के 35, नशे के शिकार ग्रसित लोग की काउन्सलिंग भी की गयी। साथ ही निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इसके अलावा खांसी, सर्दी-जुकाम, बुखार, पथरी, किडनी की समस्या, जोडो के दर्द, दमा आदि से ग्रसित मरीजो का भी परीक्षण किया गया। शिविर का उद्देश्य विशेष तौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य पर था जो काम के चलते अपने स्वास्थ पर ध्यान नही दे पाती है और अधिकतर बीमारियों से ग्रसित हो जाती है। इस अवसर पर शीला सिंह, आरती, शिवानी, संगीता तथा सखी केंद्र की महामंत्री नीलम चतुर्वेदी उपस्थित रहीं।