Breaking News

गजब.. डूब गया पाकिस्तानि‍यों का करोड़ों रूपया


नई दिल्‍ली 27 फरवरी 2019. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी बुरा असर पड़ा है। बुधवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज का केएसई- 100 करीब 1000 अंक से ज्यादा तक टूट गया। इस गिरावट के चलते निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए है। पिछले दो दिनों में पाकिस्तान का बाजार 2000 अंक तक टूटा है।


मंगलवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज 100 इंडेक्स 785.12 अंक गिरकर 38,821.67 के स्तर पर हुआ था। बुधवार सुबह से भी कराची स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट ही जारी है। बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे केएसई-100 1135 अंक गिरकर 37,686.60 के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान केएसई 37,330.38 अंक के निचले स्तर तक पहुंच गया।

पाकिस्तान के साथ तनाव का असर भारत के शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह तेजी के साथ खुले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 165.12 अंकों की मजबूती के साथ 36,138.83 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,881.20 पर खुला।