Breaking News

किदवई नगर में हुआ विशाल नेत्र शिविर का आयोजन #KhulasaTV

कानपुर 17 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). सपोर्ट फाउंडेशन एवं ह्यूमन लाइफ केयर के तत्वाधान में एक निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर नगर निगम बालिका इंटर काॅलेज, डी ब्लाक किदवई नगर में आयोजित किया गया। जिसमें गरीब, लाचार वृद्ध जो अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं उपचार करा पाने में असमर्थ है उनके नेत्रों की जांच एवं उपचार किया गया।


शिविर में ज्योति शुक्ला व अरूणा सिंह राठौर ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा मानव कल्याणकारी कार्य सदैव कराये जाते रहे है। साथ ही कहा कि सपोर्ट फाउंडेशन व ह्यूमन लाइफ केयर द्वारा कानपुर ही नही आसपास के जिलों में भी इस प्रकार से मोतियाबिंद शिविर का आयोजन कर नेत्र रोगियों की मदद की जायेगी। साथ ही बताया कई अनाथ बच्चों एवं गरीब व्यक्तियों को सर्दियों में गर्म वस्त्र एवं खाने पीने की सामग्री वितरित की गयी है। इस दौरान वहां उपस्थित सपा अनुसूचित जाति-जनजाति अध्यक्ष दीपक खोटे ने कहा कि संस्थाओं द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य है और उन्होने देखा कि किस प्रकार जन सेवा की भावना से संस्थाओं के पदाधिकारी और उनकी टीम कार्य कर रही है, जिसके लिए यह सभी बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में ज्योति शुक्ला, अरूणा सिंह राठौर, मुन्ना निगम, विष्णु कुमार, नितेश यादव, दीपक खोटे आदि उपस्थित रहे।