Breaking News

बलात्‍कार जब न हो पाया, मारपीट कर घर ढहाया

औरैया 10 जनवरी 2018 (अनुज तिवारी). औरैया जिले के थाना दिबियापुर अंतर्गत गांव तैयापुर में एक गरीब परिवार की महिला के साथ दबंगों द्वारा बदसलूकी करने और विरोध पर महिला के पति को पीटने व घर की दीवारें गिरा देने का मामला सामने आया है। सूत्रों की माने तो प्रकरण में स्‍थानीय थाना पुलिस की भूमिका संदिग्‍ध प्रतीत होती है।



जानकारी के अनुसार गांव तैयापुर निवासी अमित कुमार की पत्नी नीरज देवी 30 दिसम्‍बर को सुबह घर पर अकेले थी। अमित के पिताजी व माताजी अपनी रिश्तेदारी में चले गए थे और अमित अपने खेतों पर सोने चला गया था तभी उनके बगल में रहने वाले अनिल बुरी नियत से उसके घर में घुस गया। उसने बलात्‍कार करने की नीयत से नीरज देवी के कपड़े फाड़ दिए। जब नीरज देवी ने हल्ला मचाया तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई जिसके पश्‍चात अमित को सूचना दी गई। अमित जब घर पर आया तो उसने अनिल के पिता रामबाबू से शिकायत की पर रामबाबू ने गलत आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारा लड़का इस तरीके की जलील हरकत नहीं करता है और गुस्‍से में अनिल ने उल्‍टाअपने कई साथियों के साथ घर पर घुसकर नीरज देवी और अमित के साथ मारपीट की, कान में पहनी झुमकी तोड़ ली तथा उसके घर की दीवार भी ढहा दी। इस दौरानअमित को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया गया। थाने में एसओ ने तहरीर लेने से इंकार कर दिया।अब अमित ने मामला जिले के एसपी को बताया है व न्‍याय की फरियाद की है।