दहेज़ के लिए पति ने की पत्नी की हत्या
बहराइच 02 जनवरी 2019 (ब्यूरो). कोतवाली देहात अंतर्गत बिशुनापुर निवासी मोलहे ने लगभग 6 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री वर्षा 25 वर्ष की शादी हरदी थाना अंतर्गत मधवापुर बैकुंठा निवासी नंद लाल के पुत्र मिल्की राम से की थी जिसकी हत्या आज उसके पति ने साथी जीवन के साथ मिलकर कर दी | घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण रवींद्र सिंह ने बताया कि
मृतिका के भाई की तहरीर पर उसके पति मिल्की राम को हरदी पुलिस ने हिरासत
में लेकर पूछताछ कर रही है
मृतिका वर्षा के भाई निर्मल कुमार यादव ने बताया कि शादी के बाद लगातार मोटरसाइकिल सोने की चैन आदि तमाम दहेज के सामान को पूरा करने की बात को लेकर मेरी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा है | आज किसी बात को लेकर पति पत्नी में फिर विवाद हुआ जिस पर पति ने पत्नी को मारते मारते मार ही डाला सूचना पाकर मौके पर थाना इंचार्ज हरदी महेंद्र कुमार सिंह पहुंचे तब तक मृतिका के मायके वाले भी पहुच चुके थे बर्षा के भाई निर्मल कुमार यादव ने आरोप लगाया क़ि मिल्की राम ने मेरी बहन को दहेज की मांग ना पूरी होने का कारण अपने साथी के साथ मिलकर पीट-पीटकर मार डाला है ।
जहां एक तरफ दहेज लेना और देना दोनों कानूनन जुर्म है और दहेज लेन-देन की बात प्रमाणित हो जाने पर कड़ी सजा का प्रावधान भी है| वहीँ इस कानून को दरकिनार करते हुए समाज में दहेज के कुछ भूखे भेड़ियों द्वारा पता नहीं कितनी वर्षा दहेज़ के दानव के मुंह का भोजन बनकर काल के गाल में समा जाती हैं | घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण रवींद्र सिंह ने बताया कि मृतिका के भाई की तहरीर पर उसके पति मिल्की राम को हरदी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि दूसरा आरोपी जीवन अभी फरार है जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जायेगा शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है |