Breaking News

कानपुर समाज सेवा समिति ने गरीबों में बांटा आटा

कानपुर 14 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). चकेरी जाजमऊ बुढ़िया घाट में कानपुर समाज सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद परिवारों को आटा वितरित किया गया। इस दौरान कानपुर समाज सेवी के अनवार हुसैन अध्यक्ष ने सैकड़ों परिवार वालों को आटा वितरित किया ।


कानपुर समाज सेवा समिति के महामंत्री मुस्तकीम उर्फ बब्बन ने बताया कि समिति की ओर से  जाजमऊ बुढ़िया घाट क्षेत्र में सोमवार को जरूरतमंद परिवारों को आटा दिया गया है और भी जरूरतमंद लोगों को देख कर आटा दिया जाएगा। इस अवसर पर अनवार हुसैन अध्यक्ष, मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ बब्बन, हाजी अलाउद्दीन,सुभान अल्लाह, हाजी मैनुद्दीन महफूज अख्तर, डॉ नासिर खान , सोहेल अख्तर, जफीर सिद्दीकी, सिमराह, नूर इस्लाम,अमज़द अली, फरहान मन्नी अली, पप्पू कुरैशी, साहिबे आलम, मुन्ना,  मंत्री अहमद, वकील अहमद,  सुधीर जायसवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।