Breaking News

बीएनडी कालेज में IGNOU ने कौशल विकास पर आयोजित किया सेमीनार

कानपुर 17 जनवरी 2019 (अविनाश श्रीवास्‍तव). इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की ओर से इग्नू के कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम एवं रोजगार की संभवनाए विषय पर ब्रम्हानंद कालेज कानपुर में आज एक व्याख्यान एवं शैक्षिक जागरूकता तथा समस्या निवारण शिविर क़ा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशिका डा. अनामिका सिन्हा व डा. रीना कुमारी उपस्थित रहीं।


डा.रीना कुमारी ने विद्यार्थियों को इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रेरित किया तथा अपने सम्बोधन में बताया की शिक्षा के द्वारा व्यक्ति समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभा सकता हैं। डा. रीना कुमारी ने इग्नू द्वारा संचालित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। डा.रीना कुमारी ने बताया की इग्नू के माध्यम से अपनी शिक्षा को आगे बढाया जा सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि इग्नू द्वारा संचालित सभी पाट्यक्रम भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू )के सभी सदस्य संस्थानों द्वारा  मान्यता प्राप्त हैं और सभी विश्वविद्यालयों मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों संस्थानों की उपाधियों/डिप्लोमा प्रमाण पत्रों के समतुल्य हैं ।

डा.अनामिका सिन्हा ने बताया की वर्तमान समय में इग्नू द्वारा 250 पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें न्यूनतम एवं अधिकतम अवधि निर्धारित है। जनवरी 2019 सत्र हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में 31जनवरी 2019 है। इग्नू के पाठ्यक्रम BPP (बैचलर प्रिप्रेटरी प्रोग्राम) जो उन लोगों के लिये हैं जिन्होंने कभी भी औपचरिक रूप से शिक्षा प्राप्त नहीं की है, लेकिन वह स्नातक करना चाहते हैं और पढ़ना लिखना जानते हैं। डा. सिन्‍हा द्वारा कौशल विकास पर आधारित विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं डिग्री पाठ्यक्रमों के बारे में सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्धयन केंद्र के संयोजक डा. वी.के कटियार, सह संयोजक डा. नवनीत मिश्रा, डा.सर्वज्ञ शुक्ला, डा. जिया लाल मौर्या आदि उपस्थित रहे ।