मंगलामुखी किन्नर समाज ने किया अंगदान संकल्प
कानपुर 14 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). महादान के महापर्व मकर संक्रान्ति पर सेामवार को युग दधीचि अंगदान अभियान में नवीन युग का सूत्रपाल करते हुए मंगलामुखी किन्नर बहनों ने अंगदान की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। यह अपनी तरह की अनोखी और पहली पहल है। जिसमें किन्नर समाज ने भाग लेेकर अंगदान का संकल्प लिया है।
कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व महापौर जगतवीर सिंह द्रोण ने दीप जलाकर किया और मंगलामुखी बहनो का साधुवाद देते हुए उनके साहस की सराहना की। मेडिकल कालेज की प्रचार्या डा0 आरती लाल चंदानी व पूर्व डीजीएमई डा0 वीएन त्रिपाठी ने सभी संकल्पकर्ताओं को प्रशस्तिपत्र प्रदान करते हुए उनके साहस की सराहना की। अभियान संयोजिका माधवी सेंगर ने सभी बहनों को बैच लगाकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय किन्नर महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल किरण ने अपनी मंगलामुख बहनों मधू, इन्दु, रीना, लता, सोनी एवं नगमा के साथ शपथ लेते हुए कहा कि हमारे बाद हमारे अंगों से किसी का जीवन बच सके इससे बडा पुण्य और क्या हो सकता है। कार्यक्रम में मदन लाल भाटिया, प्रेम भाटिया, शरद प्रकाश अग्रवाल, प्रकाष धवन, राजू मिश्रा, नन्दकिशोर, गोपाल खन्ना, मनोज सेंगर आदि उपस्थित रहे।