तेल चोरी की खबर से बौखलाये तेल माफिया ने किया पत्रकार पर हमला
कानपुर 05 दिसम्बर 2018. पनकी थाना क्षेत्र में चल रहे
तेल चोरी के मामले की खबर चलाने वाले पत्रकार पर आज तेल माफिया के गुर्गो ने हमला कर उसे मारापीटा और उसका मोबाइल छीन लिया। बताते चलें कि बीते दिनों इसी तेल माफिया ने एक पत्रकार के ऊपर टैंकर चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास भी किया था। यह घटनायें पुलिस प्रशासन के घटते प्रभाव का नतीजा हैं।
सूत्रों के अनुसार आज जब वहां से गुजर रहे एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार ने मोबाइल निकाल कर वहां हो रही तेल चोरी की पुलिस को सूचना देनी
चाही तो तेल माफिया और उसके साथियों ने पत्रकार वीरेन्द्र शर्मा पर हमला बोल दिया, उसके साथ गाली गलौज तथा मारपीट की, उसे जान से मारने की धमकी दी और उसका मोबाइल छीन कर वहां से भाग
गए।
पत्रकार की तरफ से 100 नंबर पर सूचना किये जाने पर पनकी पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। तेल माफिया के गुण्डों ने पत्रकार को
मां बहन की अभद्र गालियां बकीं और बोला की जो उखाड़ते बने उखाड़
लो, हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है। हम सबको हिस्सा देते हैं, पुलिस हमारा
कुछ नहीं कर पाएगी। सूत्रों की माने तो आरोपीगण पहले भी तेल चोरी में पकडे जा चुके हैं, और खबर लिखने पर कई बार पत्रकारों पर हमला कर चुके हैं। बताते चलें कि
कुछ स्थानीय पुलिसकर्मियों की शय पर इनके हौंसले बुलन्द हैं।