Breaking News

सभी थानों में कल होगा सुशासन दिवस का आयोजन

 
बहराइच 24 दिसंबर 2018 (ब्यूरो). 25 दिसम्‍बर 2018 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा "सुशासन दिवस" का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में जनपद बहराइच पुलिस द्वारा दिनांक 25-12-18 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 17:00 बजे तक जनसुनवाई का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


जिसमें प्रत्येक थाने पर थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल के किसी एक थाने पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपने क्षेत्र के किसी एक थाने पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 17:00 बजे तक मौजूद रहकर लगातार जनसुनवाई करेंगे। कल दिनांक 25-12-18 की जनसुनवाई में विशेष रूप से निम्नलिखित समस्याओं को प्राथमिकता दी जायेगी।

महिला संबंधी अपराध, नाबालिग किशोर / किशोरियों से संबंधित अपराध, वृद्ध व्यक्तियों से संबंधित जन शिकायत।दिव्यांग जनों की समस्याएं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामले साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष/अधिकारीगण इन सभी तरह के चल रहे लंबित मामलों की समीक्षा करेंगे और उनके शीघ्र निस्तारण करने हेतु प्रयास करेंगे।