अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग खिलाड़ी मधु शर्मा की गईं सम्मानित
कानपुर 17 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई सेकंड ओपन इंटरनेशनल ग्रैप्पलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शहर के कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें खिलाड़ी मधु शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर शहर को गौरवान्वित किया।
ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन आफ कानपुर के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव ने मधु शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। साथ ही खिलाड़ियों को प्रत्येक हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कहा। बताते चलें डॉ आलोक श्रीवास्तव कई बार खिलाड़ियों की मदद करने हेतु अपना विशेष दायित्व निभा चुके हैं। साथ ही खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रत्येक क्षण उपलब्ध रहते हैं। साथ ही ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन आफ कानपुर के पदाधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय रैफरी सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, विनीत सिन्हा को उनके बेहतरीन कार्य हेतु सराहना की।