Breaking News

14 दिसम्बर से होगी कात्यायन स्कूल इंटर कॉलेज में खो-खो चैम्पियनशिप

कानपुर 5 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). प्रथम खो-खो चैम्पियनशिप ट्राफी बालक-बालिका वर्ग 14 से 15 दिसम्बर को जवाहरपुरम स्थित कात्यायन स्कूल में होगी। ये जानकारी बुधवार को केशवपुरम स्थित कात्यायन स्कूल इंटर कॉलेज में प्रेसवार्ता में चेयरमेन आरएस मिश्रा ने दी।
 


उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप में 25 स्कूलों की टीमें के खिलाड़ी हिस्सा लेगें। इसमें खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि पदमश्री प्रो. रवि चतुर्वेदी, जिला कानपुर खो-खो संघ के सचिव अजय शंकर दीक्षित रहेंगे। इसके साथ ही स्कूल के सर्वश्रेष्ठ युवा राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी शुभम हजारिया व पिंकी गुप्ता को सम्मानित भी किया जायेगा। इस मौके पर प्रिंसिपल मनीषा अग्रवाल, सचिव उपेन्द्र मिश्र, डायरेक्टर जया मिश्रा, दिलीप कुमार गौड़, रामजी प्रजापति आदि मौजूद रहे।