Breaking News

जिला पंचायत की ज़मीन पर हो रहे हैं अवैध कब्जे, IGRS दर्ज

अल्हागंज 27 नवम्बर 2018 (खुलासा ब्यूरो). कस्बे में थाने के पीछे खाली पड़ी जिला पंचायत की भूमि पर कुछ लोगों ने करीब दो वर्षो से तख्‍ती, बल्ली, घूरा, गोबर आदि डाल कर कब्ज़ा कर लिया है। विरोध करने पर अारोपी झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। मामले की शिकायत जिलाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री से भी की गई है।


मुख्यमंत्री को भेजी गयी शिकायत में नरेन्द्र मोदी विचार मंच के जिला उपाध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि कस्बे के थाने के पीछे जिला पंचायत की सरकारी भूमि है, और पहले का बाड़ा भी बना हुआ है। भूमि पर नगर के कुछ लोगों ने पिछले दो वर्षो से अवैध रूप से कब्जा कर उसमें व उसके प्रांगण में तख्‍ती, बल्ली, घूरा, गोबर व उसके कंडे आदि बना कर उस पर कब्जा कर लिया है। 

मामले की जानकारी नगर पंचायत प्रशासन को दी गई तो उनका कहना था कि उक्त ज़मीन जिला पंचायत की है इसलिये उनके द्वारा ही कार्रवाई की जा सकती है। श्री शर्मा ने जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत कर भूमि से अवैध कब्जा हटाने  व भूमि को साफ सुथरा कराने की मांग की है।