सचेंडी पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल लुटेरा
कानपुर 01 नवंबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). सचेंडी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, बृहस्पतिवार को पुलिस ने किसान नगर से मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। लुटेरे के कब्जे से लूट के 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है एवं फरार साथी की तलाश की जा रही है।
एसएसपी महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में सचेंडी थानाध्यक्ष को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर चौकी प्रभारी विनौर व कांस्टेबल सन्दीप ने आज सुबह किसान नगर टेम्पो स्टैंड पर खड़े मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। वही लुटेरे का साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम मनीष (19) पुत्र राम विलास कुशवाह निवासी ग्राम विनौर थाना सचेंडी बताया है। उसने अपने साथी का नाम अभिषेक तिवारी उर्फ छोटू निवासी ग्राम विनौर थाना सचेंडी बताया है। तलाशी में उसके पास से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त शातिर चोर है। अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। वही दूसरे फरार लुटेरे की तलाश की जा रही है।