बाल दिवस पर 200 मरीजों को वितरित की मुफ्त दवायें
कानपुर 14 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था इसी लगाव के कारण उनके जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। जहां पूरे देश में आज के दिन स्कूल कालेजों से लेकर विभिन्न स्थानों में बाल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आज लगभग 200 मरीजों की निशुल्क जांच कर उनको दवा वितरित की गई।
वहीं आज किदवई नगर स्थित सी ब्लाक में डा0 राव स्वास्थ सेवा शिक्षा समिति द्वारा 21मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय डायबटीज दिवस पर समिति द्वारा लगभग 200 मरीजों की निशुल्क जांच व दवा वितरित की गई। डा0 राव, डा0 एन बी सिंह ने मधुमेह रोगियों को परामर्श देकर दवा वितरित की और साथ ही बताया कि आज की भागदौड़ भरी दिनचर्या ही मधुमेह का कारण हैं। तनाव, देर में सोना, खानपान की अनियमिता से भी मधुमेह होने का खतरा बढ़ जाता हैं। मधुमेह से बचाव का सबसे उत्तम साधन योग हैं। नियमित योगाभ्यास से मधुमेह से बचाव हों सकता हैं। कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख चिकित्सक डा0 आर राव, डा0 एम बी सिंह, डा0 सपना सचान, डा0 मनीष यादव आदि द्वारा जांच व परामर्श किया गया।