Breaking News

एसपी सिटी ने सराफा कारोबारियों के साथ की बैठक

कानपुर  2 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). एसपी सिटी कानपुर नगर ने सराफा कारोबारियों के साथ बैठकर सुरक्षा की रणनीति बताई। कानपुर बिरहाना रोड में पुलिस अधीक्षक नगर श्री राजकुमार अग्रवाल, सीओ कलेक्टर गंज श्वेता यादव एवं अन्य अधीनस्थ ऑफिसरों ने दीपावली, धनतेरस पर ज्वैलर्स एवं सराफा कारोबारी की नकदी व ज्वैलरी सुरक्षा के बाबत सामंजस्य स्थापित करने हेतु बैठक की।


बैठक में एसपी सिटी ने सर्राफा कारोबारियों से अनुरोध किया कि आप जब बड़ी तादाद में नगदी व सोना चांदी का ट्रांसपोर्टेशन करें तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस आपको सुरक्षा प्रदान करते हुए आपको गंतव्य तक पहुंचायेगी। बैठक में धनतेरस के दिन बाजार में वाहनों को सड़क पर ना पार्क करने पर सहमति बनी, साथ ये तय हुआ कि कोई भी व्यक्ति अपने वाहन से बाजार में आयेगा और वह उतर कर अपने वाहन को ड्राइवर के साथ पार्किंग स्थल पर भेज देगा। ताकि किसी प्रकार के जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके लिए कारोबारीयो कें नेतृत्व में कुछ ड्राइवर रखने की व्यवस्था करने पर सहमति दी। इस मौके पर मुख्य रुप से महेश चंद्र जैन, पंकज अरोड़ा, अजीत तोमर, अशोक बाजपेई, राजेंद्र अग्रवाल, संजीव दीक्षित, अनुज अवस्थी, श्रवण गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि अन्य लोग मौजूद थे।