Breaking News

पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर कानपुर प्रेस क्लब ने दिया धरना

कानपुर 22 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एक निजी टीवी चैनल के संपादक के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाकर पत्रकार को जेल भेजने के सम्बंध में कानपुर में पत्रकारों ने विरोध स्वरूप धरना दिया। शिक्षक पार्क में धरने पर बैठे पत्रकारों ने स्टिंग के आरोप में गिरफ्तार किये गये निजी चैनल के संपादक को तुरंत रिहा किये जाने की मांग की। इस दौरान धरने पर बैठे पत्रकारों ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पत्रकारों का कहना था कि जिस तरह से उत्तराखण्ड सरकार ने पत्रकार के ऊपर मन माने ढंग से कार्यवाही की है वह निंदनीय है। पत्रकारों ने उत्पीड़न के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौपा। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने राष्ट्रपति से माँग की है कि इस मामले की विस्तृत जांच करा कर उत्तराखण्ड सरकार के खिलाफ कार्यवाही की जाये। धरने पर बैठे कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर निजी चैनल के संपादक उमेश शर्मा को रिहा न किया गया तो पत्रकार सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।