Breaking News

सचेंडी पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

कानपुर 19 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). एसएसपी महोदय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में सचेंडी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ सचेंडी क्षेत्र ग्राम सुरार के पास विश्वनाथ इण्टर कालेज के सामने से बृहस्पतिवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम छतरपुर (मध्य प्रदेश) निवासी नीलेश (21) पुत्र बबलू और दूसरा जायसवाल (22) पुत्र भारत सिंह बताया है। पुलिस की तलाशी में अभियुक्तों के पास से चोरी हुए सिक्के करीब 2170 रुपये की रेजगारी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया पकड़े गये अभियुक्त शातिर चोर है उनके ऊपर कई थानो में मुकदमा पंजीकृत है। ये अपने आर्थिक लाभ के लिये चोरी करते हैं। इनको जेल भेज दिया है।