Breaking News

रामकृष्ण वेलफेयर सोसायटी ने कराया सशुल्‍क भंडारा

कानपुर 28 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). रामकृष्ण वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में  भारत माता चौक घंटाघर में आज एक अनोखा भंडारा आयोजित किया गया। इस भंडारे की यह विशेषता थी की ₹5 शुल्क में भरपेट भोजन प्राप्त किया जा सकता है। संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा भंडारे को नया स्वरूप प्रदान किया गया। इसके कारण समाज को अच्छा भोजन प्राप्त हो सका। कुलचे, छोले एवं पुलाव ग्रहण करने के बाद आम जनमानस ने राहत की सांस ली ।
 


संस्था के सभी पदाधिकारियों ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि प्रत्येक रविवार दोपहर का भोजन ₹5 शुल्क में जनता को वितरित किया जाएगा। सभी पदाधिकारियों ने इस बात का बीड़ा उठा रखा है की समाज सेवा का स्वरूप बदल कर असली में समाज की सेवा की जाएगी । उन छोटे-छोटे विषयों पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे आम जनमानस के मध्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। संस्था स्वास्थ्य सेवाओं की ओर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गगन अग्रवाल, अशोक सिंह, अंकित अग्रवाल ,सुनील साहू, गौरव अग्रवाल जैन, पवन गौड़, पी.वी कृष्णन, प्रखर शुक्ला, सौरभ कनौजिया, शिवांशु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।