अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में कानपुर ने मचाई धूम
कानपुर 15 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में 13 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग करते हुए अपने अपने खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के माध्यम से चन्दगीराम स्टेडियम सैफई भेजा था, इसमें कानपुर नगर के पुरुषोत्तम राम पीजी कॉलेज व अरमापुर पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बताते चलें अंतःविश्वविद्यालय प्रतियोगिता के वर्तमान चरण में जूडो की प्रतियोगिता चंदगी राम स्टेडियम सैफई में आयोजित की गई। फिजिकल एजुकेशन के नीरज प्रताप सिंह के द्वारा यह प्रतियोगिता संचालित हुई। शिव सेवक शर्मा राजेश भारद्वाज के बेहतरीन निर्णायक कार्यों द्वारा प्रतियोगिता सुचारू रूप से संपन्न हो सकी। प्रतियोगिता में 13 महाविघालय के लगभग 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे 9 खिलाड़ी कानपुर नगर के हैं। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सैफई दर्शन सिंह यादव, बीपीएड से प्रमोद यादव शाक्य, जनमेज, कानपुर पीजी कॉलेज से कपिल दिक्षित ने बेहतरीन वक्तव्यों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बताते चलें प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी पुरुष वर्ग में 20 से 24 नवंबर अमृतसर में और महिला भार वर्ग में 5 से 8 नवंबर गुवाहाटी में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी रोहित पाल, कपिल निषाद , गौरव अवस्थी, अभिषेक कुमार, अभिमन्यु राजपूत, विकास, रोहित कुमार, अंजली, नेहा कश्यप, रानू यादव, आयुषी चौहान, मधु शर्मा।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी वैशाली, दिव्या, काजल, अविनाश मौर्य, शिवम राजपूत, पुनीत कुमार, आशुतोष शर्मा
नीरज सिंह व मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किया गया। इस से उनका उत्साह देखते ही बन रहा था।