तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से 6 वर्षीय मासूम की हालत गंभीर
बहराइच 09 सितंबर 2018 (ओम जी यादव ). मानपुरवा निवासी रेहान पुत्र शमशाद खान उम्र 6 वर्ष अपने घर के सामने से सड़क पार करते समय बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया |
मानपुरा गांव बहराइच शहर से कुछ ही दूरी पर बहराइच चहलारी घाट मार्ग पर बसा हुआ है उसी गांव का मासूम रेहान पुत्र शमशाद खान उम्र 6 वर्ष अपने घर के सामने से सड़क पार कर रहा था तभी अचानक बहराइच की तरफ से एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी निकली जिसने रेहान को टक्कर मार दिया. रेहान मौके पर ही गिर कर बेहोश हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज जिला चिकित्सालय बहराइच में हो रहा है गांव वालों ने बताया की गाड़ी का नंबर M H 01 4440 है |