Breaking News

मेयर पर लगा अतिक्रमण हटाओ अभियान में पक्षपात करने का आरोप

कानपुर 17 सितम्‍बर 2018. घंटाघर चौराहे एवं आसपास के इलाकों में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसकी कमान स्‍वयं मेयर प्रमिला पाण्‍डे ने सम्‍भाली। मेयर की कार्यप्रणाली से इलाकाई जनता में काफी रोष देखा गया, जनता का आरोप था कि मेयर साहिबा अतिक्रमण हटवाने में भी राजनीति कर रही थीं, एवं पक्षपात पूर्ण तरीके से ध्‍वस्‍तीकरण करवा रही थीं।


अभियान के दौरान कुछ दुकानों को तोड़ने और कुछ को छोड़ने से नाराज व्यापारियों ने सभी के साथ समान व्यवहार करने की बात कहते हुए अभियान का विरोध शुरू कर दिया। उपस्थित अधिकारी ध्वस्तीकरण की सीमा और मानक नहीं बता पाये। इससे भी लोगों में खासा आक्रोश रहा। 

ईलाकाई लोगों की माने तो स्‍टेशन रोड, घंटाघर चौराहा एवं आसपास के इलाकों में सभी रोडों से अतिक्रमण हटाने के पूर्व सड़कों का चिन्हितकरण जरूरी है। बगैर सड़कों की सीमा को चिन्हित किए अतिक्रमण हटाओ अभियान को अमलीजामा पहनाना बेईमानी होगा। यहां कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। वहां से अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती है।