Breaking News

ई रिक्शा चालकों को माला पहनाकर बताये यातायात के नियम

कानपुर 22 सितम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). शहर में ई-रिक्शा के कारण पूरी यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, कोई भी क्षेत्र हो हर जगह रास्ता बाधित होता है। इस समस्या से क्या आम आदमी और क्या व्यापारी सभी परेशान है। खासतौर पर भीड-भाड वाली जगहों में ईरिक्शा चालको की दबंगई और मनमानी राहगीरों को भारी पड रही है। इन ईरिक्शा वालो के आंतक का कोई हल नही निकल पा रहा है। इसलिए कल्याणपुर व्यापार मण्डल द्वारा एक अनूठा प्रयत्न किया गया है।


कल्याणपुर व्यापार मण्डल तथा कानपुर ग्रामीण उधोग व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा कल्याणपुर क्रासिंग से लेकर पुराना शिवली रोड तक सडकों के किनारे सवारी भरने वाले, गलत साइड चलने वाले, नाबालिक ईरिक्शा चालको, ईरिक्शा चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने वाले और ज्यादा सवारी भरने वाले ई रिक्शा चालकों को माला पहना कर, उन्हें फूल भेंट कर उन्हे यातायात के नियमों और कायदों को समझाकर उनका पालन करने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष लकी वर्मा ने कहा कि कल्याणपुर क्रासिंग से पनकी रोड अति व्यस्त रोड है और यहां सभी प्रकार के वाहन निकलते हैं। ऐसे में ई रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण यहां हमेशा जाम लगा रहता है। कहा हम लोगों ने आज ऐसे चालकों जो यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं, उन्हें माला पहना कर उनका सम्मान किया और उन्हें नियमों के साथ सडक पर चलने की हिदायत दी, जिससे आम जनता ही नहीं बल्कि व्यापारियों को भी सहूलियत हो, क्योंकि ई रिक्शा के कारण जाम लगता है और ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाता। इस दौरान संदीप पाण्डे, अध्यक्ष मनोज कलवानी, उपाध्यक्ष लकी वर्मा, महामंत्री पंकज गुप्ता, नीरज सिह राजावत, मिथलेश गुप्ता, रवि द्विवेदी, राज राठौर, भानू प्रताप, विवेक ओमी शुक्ल, राजू दि‍वेदी, पवन चौरसिया, अन्नू ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।