बहराइच - ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम MRP से अधिक पर हो रही है शराब बिक्री
बहराइच 21 जुलाई 2018. जनपद बहराइच के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी सरकारी शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग चल रही है. देसी शराब की एक शीशी जिस पर ₹45 मूल्य अंकित है वह ₹50 से लेकर ₹55 तक भी दुकानों पर ठेकेदारों द्वारा और वहां के मुंशी द्वारा बेची जा रही है। इसी तरह बियर की कैन पर ₹10 और बोतल पर भी ₹10 बढा कर लिया जा रहा है। अंग्रेजी शराब में भी कई जगह ₹10 अधिक मूल्य पर बिक्री की जा रही है।
हमारी टीम के द्वारा खसहा मोहम्मदपुर, राम गांव, तेजवापुर, रमपुरवा चौकी आदि जगहों पर लगभग 20 दुकानों की पड़ताल की गई, जिसमें से 17 दुकानों पर मूल्य से अधिक दामों पर बिक्री मिली व देसी शराब की शीशियों में भी मिलावट की शिकायत मिली। दुकान पर ही ग्राहक चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे थे कि यहां अधिक दामों पर बिक्री करते हैं और इस में मिलावट भी करते हैं। इस पर दुकान पर बिक्री कर रहे मुंशी से जब अधिक दाम पर बिक्री के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि हम तो नौकर हैं, ठेकेदार जो कहेगा उसी के अनुसार बेचना पड़ेगा। जब टीम द्वारा मुंशी से ठेकेदारों का नंबर मांगा गया तो उन्होंने नंबर देने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि यह ओवर रेटिंग का पैसा ऊपर तक अधिकारियों को भी जाता है। जब इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लावण्या से बात की गई उन्होंने कहा कि हमको सबूत के तौर पर वीडियो दिखाइए। उनको वह वीडियो दिखाए गए औरउसके बाद इस पूरे प्रकरण पर उनसे उनका पक्ष जानने की कोशिश भी की गई, पर उन्होंने हीलाहवाली करते हुए अपना पक्ष नहीं दिया। इससे प्रतीत होता है कि लगाये गये आरोपों में कुछ तो सत्यता है।