Breaking News

शाहजहांपुर - नगर निगम के हर मोहल्ले में बनाई जाएगी पर्यावरण कमेटी

शाहजहांपुर 13 जुलाई 2018. स्वच्छ सर्वेक्षण शाहजहांपुर अभियान के तहत कोई भी व्‍यक्ति स्वयं या संस्था के द्वारा नगर निगम के मानकों के अनुसार अपने परिसर व व्यवसायिक/रिहायशी मोहल्ला पर्यावरण समिति के सदस्यों तथा नगर निगम के कर्मियों के माध्यम अपने परिसर का सर्वेक्षण कराकर नगर निगम का सबसे स्वच्छ परिसर के प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार प्राप्त कर सबके लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है। 



इसके साथ ही समस्त मोहल्ले के लोग भी अपने परिसर को सबसे स्वच्छ परिसर का स्थान दिलाकर 10 हजार रुपये प्राप्त करके पूरे मोहल्ले में सबके लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं। इसके लिए आपको नगर निगम कार्यालय में एक आवेदन करना होगा। जिसमें नगर निगम द्वारा मानक दिए गए हैं उनको पूरा करना होगा। जिसके आधार पर सर्वेक्षण किया जाएगा। इसकी जानकारी कचेहरी परिसर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी गयी,मौके पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
 
इसके मानक इस प्रकार से हैं - 

1- क्या आवेदक स्वच्छता एप का प्रयोग करता है.
2- परिसर में गीला और सूखा कूड़ा डालने के लिए अलग अलग कूड़ेदान की व्यवस्था है.
3- क्या आवेदक द्वारा स्वयं अपने परिसर के आसपास चोक नाली जिसमें प्लास्टिक आदि को साफ करता/करवाता है.
4- क्या आवेदक के द्वारा प्लास्टिक नाली या आस पास डाली जाती है.
5- क्या आवेदक घर का सामान लाने हेतु प्लास्टिक बैग के बजाय जूट बैग का प्रयोग करता है.
6- क्या आवेदक के परिसर के आस पास गमला, कूलर आदि में जल भराव तो नहीं है।
7- क्या आवेदक ने सार्वजनिक नाली को अतिक्रमित किया है.
8- क्या आवेदक के द्वारा किसी पात्र को प्रेरित किया गया है.