Breaking News

नहर कटने की आशंका से आस-पास के कई गाँव दहशत में

बहराइच 10 जुलाई 2018 (लोक नाथ त्रिवेदी). सरयू नहर खण्ड 1 की इमामगंज शाखा के 40 नंबर रेगुलेटर पर मोरहवा गांव के पास नहर की पटरी दोनों तरफ कट चुकी है दक्षिण की तरफ वाली पटरी आधे से ज्यादा कट गई है, अभी तक तो नहर में पानी ही नहीं आ रहा था, आज किसानों की काफी मांग करने पर पानी छोड़ा गया परंतु इस बात का ध्यान विभाग द्वारा बिल्कुल नहीं रखा गया कि नहर कटने के मुहाने पर है. 


जानकारी के अनुसार कटान के सामने ही बाजपेईपुरवा गांव और महसी बहराइच सड़क मार्ग है. पानी आते ही कटान वाला हिस्सा और तेजी से कटने लगा है अगर पानी इसी रफ्तार से चलता रहा तो आज कल में नहर की वह पटरी कट जाने की उम्मीद है। नहर कटने के बाद गांव सड़क और फसलें डूबने और बर्बाद होने की आशंका से गांव वाले दहशत में हैं । दूसरी समस्‍या ये है कि नहर कटने के बाद पानी को फिर रोक दिया जाएगा जिससे इस समय धान की रोपाई कर रहे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अगर समय रहते विभाग द्वारा इस पर ध्यान दे दिया जाता और पानी आने से पहले ही इसकी मरम्मत करवा दी गई होती तो आज शायद यह नौबत ही ना आती। उसी से लगी कपूरपुर रजवाहा माइनर शाखा की हालत भी काफी जर्जर है उसमें भी पानी छोड़ा गया है परंतु वह भी कई जगह जर्जर अवस्था में उसके भी कई जगह कटने की उम्मीद है, विभागीय लापरवाही के चलते किसानों को और गांव वालों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ।