Breaking News

चोरी की 8 मोटर साइकिल सहित 1 अभियुक्त गिरफ्तार

शाहजहांपुर 11 July 2018 (अमित वाजपेयी). थाना अल्हागंज पुलिस एवं सी.आई.डब्लू. टीम को बीते मंगलवार को बडी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भण्‍डाफोड़ करने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं।


जानकारी के अनुसार थाना अल्हागंज पुलिस इलाका क्षेत्र में मामूर थी कि ग्राम चौरसिया बैंक पर सी.आई.डब्लू. टीम आ गयी। संयुक्त टीम क्षेत्र में हो रहे अपराध की रोकथाम के विषय पर वार्ता कर रही थी कि मुखबिर ने बताया कि ग्राम ठिगरी की तरफ से एक मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर तेज रफ्तार से आ रहे हैं। जिनके पास चोरी की मोटर साइकिल है जो अल्हागंज/फरुर्खाबाद में बेचने के लिये जा रहे हैं। 

इस सूचना पर दोनों टीमों के द्वारा गाडी से उनका पीछा किया गया तथा उनकी घेराबन्दी कर पकडने का प्रयास किया। ग्राम धर्मपुर पिडरिया मोड पर 01 अभियुक्त मय मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया, अन्य दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। पकड़ा गया अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह उर्फ नन्हे सिंह निवासी धर्मपुर पिडरिया थाना अल्हागंज का निवासी है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों  में कई मुकदमें दर्ज है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार नीलू सिंह व संजीव सिंह निवासी ग्राम गौरा थाना अल्हागंज भागने में कामयाब हो गए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह, उ.नि.मुदस्सिर हुसैन, हे.का.शिवनारायन, इन्द्रपाल सिंह, शहनवाज आलम, चा. राजेश कुमार, प्रभारी सी.आई.डब्लू. उ.नि.क्रान्तिवीर सिंह, कां. जय प्रकाश, मोहित कुमार, अब्दुल कदीर, भानू प्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, चा. महावीर सिंह शामिल थे।