कानपुर - ग्वालटोली में पुलिस ने पकड़ा लाखों का जुआ
कानपुर 11 जून 2018 (सूरज वर्मा). थाना ग्वालटोली स्थित योग टावर के समीप मछली वाले हाते में आज तकरीबन 1 करोड़ का जुआ पकड़ा गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 28 जुआरी भी मौके से पकड़े हैं। जबकि पुलिसकर्मी अनाधिकारिक रूप से मात्र 5 लाख का जुआ पकडे जाने की बात कह रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुआ SSP की स्वाट टीम ने पकड़ा है। सूत्रों कि माने तो जुआरियों में कई व्यापारी और अपराधी भी शामिल हैं। पुलिस के आला अधिकारी अभी कोई आधिकारिक जानकारी देने को तैयार नहीं हैं। पकड़े गये जुआरियों को छुडाने के लिये नेता, पत्रकार, वकील, अधिकारी यहां तक की विधायक और मंत्री तक फोन घनघना चुके हैं पर खबर लिखे जाने तक कोई हलचल सामने नहीं आयी है। थाने पर जुआरियों के पैरोकारों का जमावड़ा लगा हुआ है।