Breaking News

कालेज में शव मिलने से फैली सनसनी, आखिर क्या है पूरा मामला

कालपी 22 जून 2019 (भूपेंद्र कुमार विश्वकर्मा). डकोर कोतवाली के राठ रोड पर स्थित शताब्दी महाविद्यालय के अध्यापक जब सुबह कॉलेज पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गईं। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में बने बरामदे में एक युवक का शव पड़ा देखा जो पूरा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। अध्यापकों ने तुरंत इसकी सूचना महाविद्यालय के प्रशासन को दे दी, जिन्होंने बिना देरी किये डकोर कोतवाली पुलिस को इसके बारे में अवगत कराया।


मामले की सूचना मिलते ही डकोर कोतवाली की पुलिस के साथ जालौन के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रनाथ तिवारी अपनी टीम के साथ तुरंत घटना स्थल पर जांच करने के लिए आ पहुंचे और साथ ही फॉरेसिंक टीम की मदद भी ली। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और साथ ही जालौन के सभी थानों में युवक की फोटो भी भिजवा दी जिससे उसकी खोजबीन हो सके और हत्या करने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुयी है।