Breaking News

कानपुर - सचेंडी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत

कानपुर 09 जून 2018 (महेश प्रताप सिंह). सचेंडी में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।


प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर में रहने वाले छोटे अली का बेटा इरशाद आलम (27) आइसक्रीम फैक्ट्री का काम करता था। परिवार में पत्नी करिश्मा, दो बेटे हरमन, शहजाद व बेटी सानिया हैं। देर रात फैक्ट्री में काम करने बाद वह घर लौट रहा था, तभी सड़क पार करते समय हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।