बहराइच - ग्राम रोजगार सेवक संघ ने किया विशाल धरना प्रदर्शन
बहराइच 02 मई 2018 (खुलासा ब्यूरो). रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को
लेकर विकास भवन में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इसके बाद
रोजगार सेवक विकास भवन से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय
पहुँचे और वहां पर भी प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया | जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र ने बताया कि प्रदेश सरकार रोजगार सेवकों
के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
रोजगार सेवक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर आज बहराइच के विकास
भवन में काफी संख्या में रोजगार सेवक इकठ्ठा होकर धरना प्रदर्शन कर जमकर
नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया इसके बाद रोजगार सेवक अपना बैनर
लेकर जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए विकास भवन से अस्पताल चौराहा
होकर घंटाघर पीपल चौराहा से सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे फिर वहां पर
प्रदर्शन करने के बाद रोजगार सेवकों का जत्था पुनः विकास भवन पहुंचा और
वहां पर सभी ने मिल कर ताला बंदी कर विरोध प्रदर्शन किया | रोजगार सेवक
संघ के जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र ने बताया कि प्रदेश सरकार रोजगार सेवकों
के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा |
संघ के जिला महामंत्री दीपक सिंह सेंगर ने कहा कि विधान सभा चुनाव 2017
के समय वर्तमान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सांसद दद्दन मिश्र और
कौशल किशोर ने संगठन को लिखित आश्वासन दिया था परन्तु सरकार आज वादा
खिलाफी कर रही है |जिला प्रवक्ता विद्द्याधर बाजपई ने कहा की अगर मांगे
पूरी न हुईं तो आन्दोलन अनवरत जारी रहेगा | धरने को रामकुमार वाल्मीकी,
कीर्तिलता सिंह, अमलेश यादव आदि ने भी संबोधित किया |
धरने के दौरान नीरज त्रिपाठी, जगदम्बा मिश्र, लल्लन प्रसाद, गीता सिंह, किरण
वर्मा, मीना वर्मा, राम सिंह चौहान, तिलक राम, नन्द किशोर, स्वामी दयाल, दीपू
कुमार, ललित सिंह, राकेश शर्मा आदि सैकड़ों रोजगार सेवक मौजूद थे |
धरना प्रदर्शन और तालाबंदी के बारे में उपायुक्त मनरेगा बीरेन्द्र सिंह
से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे आज
तहसील दिवस में हैं इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है मुख्यालय
पहुँचने पर ही जानकारी हो पायेगी |