Breaking News

रात होते ही छलकने लगते हैं जाम, वो एसपी ऑफिस के सामने और खुलेआम

शाहजहांपुर 23 मई 2018 (अनिल मिश्रा). एस.पी ऑफिस शाहजहांपुर के सामने बनी कुछ फोटो स्टेट की दुकानें रात होते ही बार में तब्दील हो जाती हैं। अहम बात यह है कि जिला पुलिस के मुखिया की नाक के नीचे खुले में शराब पिलाई जाती है, लेकिन पुलिस अधीक्षक को कानों कान खबर नहीं लगती है। 


जिले में कई पुलिस अधीक्षक आये और चले गए लेकिन इन दुकान स्वामियों का धंधा बिना रोक टोक चलता रहा। सूत्रों की माने तो इन दुकानों पर गैर प्रान्तों से आई शराब ग्राहकों को परोसी जाती है। ग्राहकों को अगर कहीं शराब उपलब्ध नहीं हो पाती है तो भी रात भर इन दुकानों से शराब आसानी से मिल जाती है। इन दुकानों पर रात्रि 11 बजे के बाद शराबियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है। कई बार शराबियों ने फायरिंग आदि की घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश भी की है पर पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।