Breaking News

बीएसएफ ने सांबा क्षेत्र में सीमा पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम किया

जम्मू 16 मई 2018 (भाषा). सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने आज जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले राज्य में हाई अलर्ट जारी है। मोदी 19 मई को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। 


बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के महा निरीक्षक राम अवतार ने पत्रकारों से कहा कि ‘‘आज घुसपैठ का प्रयास हुआ लेकिन इसे नाकाम कर दिया गया’’ घुसपैठियों के एक समूह ने आज बोबियां क्षेत्र में घनी हरियाली का फायदा उठाते हुए भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। अवतार ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई जिसके बाद घुसपैठिए फरार हो गए। बीएसएफ द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीते चार दिन में यह चौथा मौका है जब घुसपैठ के प्रयास को नाकाम किया गया। कठुआ जिले में सोमवार सीमा पर संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियों का पता चलने के बाद जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया था।