Breaking News

कानपुर - अर्मापुर में बेखौफ लुटेरों ने लूटी महिला की चेन

कानपुर 25 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). बेखौफ लुटेरों ने अर्मापुर थाना क्षेत्र में टहलते समय एक महिला की चेन लूट ली और फरार हो गये, डायल 100 की सूचना पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त प्रकरण में मु0अ0स0 18/18 धारा 392 IPC पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।


जानकारी के अनुसार अर्मापुर निवासी निखिल चतुर्वेदी अपनी पत्नी शिवा चतुर्वेदी (37) और दो बच्चों के साथ अर्मापुर स्टेट की कालोनी डीपी - 20 में रहते हैं। निखिल चतुर्वेदी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कनिष्क सहायक पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने खुलासा टीवी को बताया कि आज सुबह सात बजे पत्नी शिवा चतुर्वेदी मॉर्निंग वॉक करने निकली थी। अर्मापुर गैस एजेन्सी के सामने जैसे ही पहुँची, पीछे से काली रंग की बाइक पर सवार दो व्यक्ति आये और गले में पड़ी डेढ़ तोला वजन की सोने की चेन तोड़कर फरार हो गये। पीड़िता जब तक कुछ समझ पाती तब तक लुटेरे चेन लूट कर फरार हो गये। पीड़िता ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी एवं अर्मापुर थाने में लूट की तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में लगी है । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त प्रकरण में मु0अ0स0 18/18 धारा 392 IPC पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।