Breaking News

मजबूत संघ ही शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा कर सकता है : देवेश वाजपेयी

शाहजहांपुर 20 मई 2018. प्राथमिक शिक्षक अपने मान सम्मान और अधिकारों की रक्षा हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ पूर्ण निष्ठा व लगन से जुड़े और घोषणा होने पर संघ के प्रत्येक आंदोलन में शत-प्रतिशत रुप से प्रतिभाग करते हुए एकता शक्ति का परिचय दें। यह बात संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने विकासखंड पुवाया के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की एक बैठक में देते हुए बताया की एक मजबूत संघ ही हम शिक्षकोंं के अधिकारों की रक्षा कर सकता है। दूसरों की बैसाखी पर चलने वाले संघ कभी शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकते। 


संघ ने प्राथमिक शिक्षकों के सम्मानजनक जीवन हेतु अनेकों लड़ाईयां शिक्षकों की एकता शक्ति के दम पर जीती हैं। अति शीघ्र ही संघ पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू कराने वाला है। और शिक्षक पद पर मृतक आश्रित की नियुक्ति, शिक्षकों की बीमा राशि दस लाख रुपये तथा गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करवाने  सहित अनेक माँगों को लेकर एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है। जिसमें प्रत्येक शिक्षक का प्रतिभाग अनिवार्य है। संघ के जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने कहा कि कुछ लोग स्वार्थवश नित्य नये नये नाम से शिक्षकों के संगठन बनाकर शिक्षक एकता को कमजोर करने का कार्य कर रहे है। ऐसे लोगों से हम सभी शिक्षकों को सावधान रहते हुए अपनी एकता शक्ति को मजबूत रखते हुए शासन और प्रशासन को न्यायोचित मांगों को लेकर आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन कर पूर्ण एकता शक्ति के साथ सदैव प्रतिभाग करना चाहिए। 

इससे पूर्व संघ के जिला मंत्री श्री बाजपेयी द्वारा पुवायाँ विकास खण्ड शाखा के पूर्व पदाधिकारियों के सेवानिवृत होने पर पाँच सदस्यीय तर्दथ समिति के गठन मे संयोजक अश्वनी कुमार अवस्थी को बनाया गया जबकि सह संयोजक के रुप मे अजय पाण्डेय और राकेश रोशन तथा सदस्य विनोद कुमार सिंह एवं दीपशिखा तोमर को बनाने की घोषणा की गई। शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों फूलमाला पहनाकर बधाई दी। बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश त्रिवेदी एवं संचालन गौरव त्रिपाठी ने किया। बैठक मे  संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति, नवेन्दु मिश्रा, सौरभ गुप्ता,  परवेज आलम, शिव किशोर मिश्रा, आदेश अवस्थी ,श्याम कुमार त्रिवेदी, देवेंद्र चौबे, सर्वेश सिंह, मनीष बाजपेई, राजीव गुप्ता , आनंद ,राकेश कुमार,  छोटेलाल, अंबुज गुप्ता, अमिता शुक्ला, पल्लवी गुप्ता सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।