डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर 20 अप्रैल 2018. डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली द्वारा की गई फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचा। शिष्टमंडल के लोगों ने प्रबंध समिति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया, तथा डीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर अभिभावकों ने कहा कि वह लोग डॉक्टर सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में अपने बच्चों को पिछले कई वर्षों से पढ़ाते चले आ रहे हैं। स्कूल प्रबंधन प्रतिवर्ष बच्चों के अगली कक्षा में प्रवेश हेतु वार्षिक शुल्क एवं अनिवार्य शुल्क के नाम पर अभिभावकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। पिछले वर्ष 2000 रुपये वार्षिक शुल्क रुपये 850 ट्यूशन फीस ली थी। जो कि इस वर्ष वार्षिक 3480 ट्यूशन फीस 1050 ली जा रही है। विगत वर्ष अप्रैल माह में सभी अभिभावक लोगों के द्वारा वार्षिक शुल्क 4000 रुपये नहीं जमा करने को लेकर काफी विरोध हुआ था। जिससे स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से अभद्र व्यवहार किया गया था, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था।
जिला अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा वार्षिक शुल्क 4000 की जगह 2000 रुपये लेने की सहमति बनी थी। स्कूल प्रबंधन इस वर्ष भी 3480 रुपए एडमिशन फीस एवं वार्षिक शुल्क 3 माह की अग्रिम फीस 3150 रुपए वसूल रहे हैं। अभिभावकों द्वारा विरोध करने की स्थिति में बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी दे रहे हैं। स्कूल प्रबंधन निजी पब्लिकेशन की किताबें खिरनी बाग स्थित जसबन्त बुक डिपो से खरीदने का दबाब बनाते हैं। किताबें दुकानदार मनमर्जी रेट पर देता है। इसमें स्कूल प्रबंधन का मोटा कमीशन होता है।