Kanpur - पनकी मंदिर में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
कानपुर 07 मार्च 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी मंदिर प्रांगण में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पनकी मंदिर के महंत व क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर जम कर होली खेली. यही नहीं इस अायोजन में महंत व क्षेत्रीय लोग गानों की घुन पर जम कर नाचते भी नजर आये.
आज पनकी मंदिर प्रांगण में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पनकी मंदिर के महंत जितेन्द्र दास जी द्वारा किया गया। मंदिर में आये सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल और गुलाब लगाकर जम कर होली खेली गई। महंत व क्षेत्रीय लोग गाने की घुन पर जम कर नाचते नजर आये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महंत बाल किशन जी, रामकृपाल पुजारी, दिवाकर पुजारी, कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार, रवि शंकर, रमाकांत मिश्रा, हिमांशू सेठ, सतीश वर्मा, छुटकऊ गुप्ता, सुनील गुप्ता, अनिल गुप्ता एवं जय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।