कानपुर - पनकी गंगागंज में दुकान का शटर तोड़कर हुई हजारों की चोरी
कानपुर 22 मार्च 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनूप कुमार). पनकी थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पनकी में चोरी का ताजा मामला सामने आया है, जहां बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर हजारों का माल पार कर दिया। डायल 100 पर दी सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार कमलेश तिवारी पुत्र अवध तिवारी निवासी गंगागंज भाग एक में बजरंग ट्रेडर्स के नाम से परचून की दुकान है। बीती देर रात चोरों ने शटर तोड़कर हजारों का माल पार कर दिया। पीड़ित कमलेश तिवारी ने बताया कि बुधवार की रात को दुकान में ताला लगाकर घर पर सोने चले गये। सुबह पड़ोसियों ने बताया कि दुकान का शटर टूटा पड़ा है। दुकान में जाकर देखा तो गुल्लक में रखे 60,000 रुपये नगद और सिक्कों से भरी पोटली चोरी हो चुकी थी। दुकानदार ने बताया कि एक व्यापारी को देने के लिये ये रूपया दुकान में रखा था। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस मौके का मुआयना कर जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़ित ने पनकी थाने में तहरीर दी है।
Sent from my Samsung Galaxy smartphone.