ग्रेप्पलिंग प्रतियोगिता संपन्न, बालिकाएँ रहीं आगे
कानपुर 26 मार्च 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर द्वारा विभिन्न विद्यालयों में शिविर व प्रशिक्षण के बाद प्रथम ग्रेप्पलिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को एस वी वाई एजुकेशन सेंटर कल्याणपुर में किया गया । प्रतियोगिता में पावन विद्या मंदिर, कालिका, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज व कानपुर देहात से आये प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि माननीय जिलाधिकारी व अमर उजाला संपादक विजय त्रिपाठी जी व्यस्तता के चलते उपस्थित नहीं हो सके। प्रतियोगिता में उपस्थित विशेष अतिथि डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव व रविंद्र कुमार शर्मा ने बच्चों को उत्साहवर्धक वक्तव्य से उत्साहित किया। प्रतियोगिता का आयोजन महासचिव सुनील चतुर्वेदी ग्रैप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर द्वारा किया गया।
महासचिव सुनील चतुर्वेदी ने बताया की भारतीय सभ्यता से जुड़ा हुआ खेल मल्लयुद्ध ग्रेप्पलिंग में सभी खेलों से जुड़े हुए खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं और सभी खिलाड़ियों की मदद से ही हमारी भारतीय सभ्यता मल्लयुद्ध जीवंत रह सकती है। प्रतियोगिता में चयनित बच्चे राज्य स्तरीय खेल के लिए चुने जाएंगे और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नासिक में खेली जाएगी। अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव व महासचिव सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव व विनीत सिन्हा ने विश्वास जताया है कि अबकी बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में मेडल कानपुर की झोली में आएंगे। साथ ही खिलाड़ियों के माता-पिता से आग्रह किया कि वह बच्चों को खेल में प्रतिभाग कराने हेतु उत्साहित करें।
प्रतियोगिता में ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। अमिन्न्या, आयूषी ,आंचल, श्रेया ,ऋचा, स्वप्निल, शुभ, शाश्वत, अर्थ ,अविनाश ,रोहित कुमार, राहुल पाल अभय पूनम अथर्व मीनाक्षी शिवम कृतिका, कोमल, काजल ,अनामिका, आशीष ,मोहित , अरमान, आदर्श, श्री कृष्ण, अभय ,अभिजीत, तन्वी, कृति वर्मा, रिया, सानिया, काजल ,शुभी पाल , राहुल शोदिया , मोहित ने अपना राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन प्रथम श्रेणी के उपरांत अपना चयन कराया। प्रतियोगिता में दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, विनीत सिन्हा, कु विनीता यादव, आकाश चौधरी, शिव सेवक शर्मा ने रेफ्री व स्कोरर की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता में एमबीडी हॉस्पिटल, पावन विद्या मंदिर, मेडिकेयर प्लस, एस वी वाई एजुकेशन सेंटर, क्योरा आदि ने विशेष सहयोग किया।
प्रतियोगिता में ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। अमिन्न्या, आयूषी ,आंचल, श्रेया ,ऋचा, स्वप्निल, शुभ, शाश्वत, अर्थ ,अविनाश ,रोहित कुमार, राहुल पाल अभय पूनम अथर्व मीनाक्षी शिवम कृतिका, कोमल, काजल ,अनामिका, आशीष ,मोहित , अरमान, आदर्श, श्री कृष्ण, अभय ,अभिजीत, तन्वी, कृति वर्मा, रिया, सानिया, काजल ,शुभी पाल , राहुल शोदिया , मोहित ने अपना राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन प्रथम श्रेणी के उपरांत अपना चयन कराया। प्रतियोगिता में दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, विनीत सिन्हा, कु विनीता यादव, आकाश चौधरी, शिव सेवक शर्मा ने रेफ्री व स्कोरर की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता में एमबीडी हॉस्पिटल, पावन विद्या मंदिर, मेडिकेयर प्लस, एस वी वाई एजुकेशन सेंटर, क्योरा आदि ने विशेष सहयोग किया।