गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत गंगा चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कानपुर 24 मार्च 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). नमामि गंगे प्रोजेक्ट गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सरसैय्याघाट पर शनिवार को गंगा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस पखवाड़े के अन्तर्गत क्षेत्रीय लोगों को पतित पावनी गंगा को साफ रखने हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कानपुर के रतनलाल नगर निवासी सतीश अरोड़ा (डिवीजनल वार्डेन) की पुस्तक "मैं गंगा नदी बोलती "पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि महंत अरूण चैतन्य पुरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिविल डिफेंस के उप नियन्त्रक कश्मीर सिंह, चीफ वार्डेन दिनेश कटियार, डि0 चीफ वार्डेन रोहित मेहरोत्रा, किरन लोधी, वरिष्ठ सहायक उपनियन्त्रक नीरज चक, नगर के अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।