Breaking News

बहराइच - सचिव आयुष मंत्रालय एवं जिलाधिकारी ने किया महसी पोषण पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन


बहराइच 06 फरवरी 2018 (लोक नाथ त्रिवेदी/संदीप त्रिवेदी). आयुष मंत्रालय के सचिव और बहराइच के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने आज जिलाधिकारी अजय दीप सिंह के साथ महसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोषण पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन फीता काट कर किया | केंद्र पर महसी के 65% कुपोषित बच्चों के पोषण और महिलाओं की जांच की व्यवस्था होगी | पुनर्वास केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर 36 अति कुपोषित बच्चों को भर्ती कर फल व बाल पोषाहार का वितरण किया गया | 


आयुष मंत्रालय के सचिव और बहराइच के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने महसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 3 बजे जिलाधिकारी अजय दीप सिंह और जिले के अधिकारीयों के साथ पहुँच कर सबसे पहले N R C केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया उसके बाद नोडल अधिकारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि अगर महिलायें स्वस्थ रहेंगी तो उनका बच्चा भी स्वस्थ रहेगा बेटे को राजा बेटा और बेटी को रानी बेटी बनाना है तो उनके पोषण पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है | इसी क्रम में जिलाधिकारी ने महिलाओं, आंगनवाड़ी, आशा बहुओं आदि को संबोधित करते हुए यह अपील की कि प्रसुताओं को प्रसव के एक घंटे के अन्दर स्तनपान करने के लिए जागरूक करें और यह बताएं कि एक घंटे के अन्दर कराया गया स्तनपान बच्चे को अमृत पिलाने के सामान होता है जो कुपोषण की सम्भावना को 50% तक कम कर देता है | 

बहराइच का टीकाकरण इन्द्रधनुष योजना के बाद 38% से बढ़ कर 68% व सम्पूर्ण टीकाकरण 86% हो गया है| बहराइच में सुपोषण रथ यात्रा का सुभारम्भ किया गया है जिसके अंतर्गत गावं गावं जाकर महिलाओं को प्रेरित और जागरूक किया जा रहा है | जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने तहसील दिवस में पहुँच कर जन समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करते हुए खमरिया शुक्ल के लेखपाल वंशराज यादव को वरासत में रिश्वत लेने की शिकायत पर निलंबित करने आदेश दिया | उसके बाद आयुष मंत्रालय के सचिव और बहराइच के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम व जिलाधिकारी अजय दीप सिंह और जिले के अधिकारीयों के साथ कपूर पुर गावं में चौपाल लगाई जहाँ पर दीप प्रज्वलन कर चौपाल का शुभारंभ किया | कपूर पुर विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी | हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह व ग्राम प्रधान बैतुन्निशा ने पुष्प गुच्छ देकर नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम व जिलाधिकारी अजय दीप सिंह का स्वागत किया | 

चौपाल में ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर शिकायत करते हुये बताया कि गावं के 5 मजरों में अभी तक विधुती करण नहीं है और गाँव में 200 कनेक्शन के सापेक्ष 25 KV का ही ट्रांसफार्मर रखे जाने से आये दिन जलने की समस्या कड़ी हो जाती है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता बिद्युत को कड़ी फटकार लगाते हुए गाँव में पर्याप्त छमता का ट्रांसफार्मर रखने तथा जल्द से जल्द छूटे हुए मजरों में बिददुती करण के निर्देश दिए | साथ ही मनरेगा के अंतर्गत बनने वाले 10 शौचालयों में सिर्फ तीन के पूर्ण होने व 68 प्रधानमंत्री आवास के सापेक्ष 18 के ही पूर्ण होने पर जिलाधिकारी भड़क उठे और गावं में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सत्रोहन लाल को निलंबन की चेतावनी देते हुए सभी अधूरे कार्य 15 तारीख तक पूरे करने के कड़े निर्देश दिए |स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 100 शौचालयों के सापेक्ष 62 शौचालय पूर्ण पाए गए शेष शौचालयों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए | जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने स्वयं संसाधन से शौचालय बनाने वाले अजय सिंह, मेराज अहमद, मैकू लाल आदि को मंच पर ही सम्मानित किया |