Breaking News

इलाहाबाद उपचुनाव - केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया जनसम्‍पर्क

इलाहाबाद 27 फरवरी 2018 (आमिर मिर्जा). केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार जी एवं फूलपुर प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल ने आज शहर पश्चिम विधानसभा के सदर मंडल में कादिल पुर, बिरला, मकनपुर, नुमाया, राजरूपपुर सहित अन्य स्थानों पर जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार जन भावनाओं का सम्मान एवं जन कल्याण की हितेषी सरकार है जिसने जीरो टॉलरेंस की पद्धति को आत्मसात करते हुए नई कार्य संस्कृति का विकास किया है दोनों सरकारें महिलाओं किसानों व्यापारियों बुजुर्गों की जन अपेक्षाओं को संकल्प के साथ पूरा करने का काम कर रही हैं।


फूलपुर प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल ने कहा की आपके हर आशा और विश्वास पर खरा उतरूंगा मैं आपके बीच का ही कार्यकर्ता हूं मैंने भी यह महसूस किया है कि कार्यकर्ता तब प्रसन्न होता है कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ता है आज वह शुभ घड़ी है आप पूरे प्राणपण से लगकर अपना आशीर्वाद देते हुए आम जनमानस का आशीर्वाद दिलाने हेतु प्रयास करेंगे ऐसा मेरा आपके प्रति विश्वास है। भ्रमण के अवसर पर विजय सिंह पटेल, सिंगरौल, राजेश सिंह पटेल, लल्लन पटेल, चंद्रिका सिंह, महिपत सिंह, चंद्रपाल यादव, राम आशीष पांडे, कमलेश सिंह सिंगरौर, रामानंद पाल, राकेश मिश्रा, रमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।