Breaking News

कानपुर - पनकी में मिला अज्ञात युवक का शव

कानपुर 02 जनवरी 2018. पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी पावर हाउस कालोनी के पास देशी ठेके के बगल में एक युवक का शव मिलने से आज इलाके में सनसनी फैल गयी। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंचे पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पाण्डेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार मृत युवक ठेके के पास बरगद के पेड़ के नीचे रहता था। वह आस-पास के दुकानदारों से मांग-मांग कर खाता पीता था। आसपास के सभी लोग उसको सरदार के नाम से जानते थे। आज सुबह उसका शव नाली में पड़ा मिला। क्षेत्रीय लोगों ने शव की सूचना डायल 100 पर दी। लोगों ने बताया कि ज्‍यादा ठंड के कारण उसकी मौत हो गयी है। कुछ लोगों का कहना था कि वह नशेबाज भी था। सूचना पा कर मौके पर पहुंचे पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पाण्डेय ने युवक के शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)