Breaking News

कानपुर - गुरुकुल दृश्य कला एवं नाट्य विद्यालय में वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी प्रारम्‍भ

कानपुर 23 जनवरी 2018 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर के गुरुकुल दृश्य कला एवं नाट्य विद्यालय आजाद नगर की वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी गुरुकुल की कला दीर्घा में मंगलवार को शुरू हुई। इस प्रदर्शनी में कई बेहतरीन और मंझे हुये चित्रकारों को बुलाया गया है। विभिन्न आयु वर्ग के चित्रकारों ने अपनी-अपनी कृतियाँ प्रदर्शित कर लोगों का मन मोह लिया।
 

संस्था सचिव डा0 शालिनी पांडिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी में उन कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है जो गुरुकुल के स्टूडियो में आकर कार्य करते हैं। यह एक सामूहिक कला प्रदर्शनी है जिसमें 18 चित्रकारों ने अपने बनाये हुए चित्रों को प्रदर्शित किया है। इस प्रदर्शनी की विशेषता यह है कि इस प्रदर्शनी के उदघाटन हेतु किसी मुख्य अतिथि को न बुलाकर कलाकारों ने स्वयं ही दीप प्रज्वलित करने का निर्णय लिया। 
इस अवसर पर डा0 प्रेम कुमारी श्रीवास्तव, डा0 हृदय गुप्ता, डा0 बृजेश कटियार, डा0 पहलाद सिंह, डा0 मधु अस्थाना, डा0 सुनील वर्मा, अश्वनी दृिवेदी, आनन्दिता चारू, आदेश कुमार, सुमित वर्मा, राजेश, रोमी अरोड़ा, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, डा0 सारिका बाला, डा0 राज किशोर, क्रिकेटर गोपाल चटर्जी उपस्थित थे।