Breaking News

शाहजहाँपुर - धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस

शाहजहाँपुर 24 मार्च 2018. उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आज राजकीय इंटर कालेज क्रीड़ा स्थल खिरनीबाग में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने की। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णाराज, पूर्व राज्य मंत्री भारत सरकार चिन्मयानन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, विधायकगण, अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा जनपद के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 


उक्त अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पहली बार मनाया जा रहा है। जिसका इतिहास बहुत ही पुराना है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 24 जनवरी 1950 को रखा गया था। उसी दिन को मानते हुए मुख्यमंत्री जी ने 24 जनवरी 2018 को उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया। उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है जो हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है। आज का दिन बहुत ही खुशी का दिन है। जिसे हम सभी लोग त्यौहार की तरह मना रहे हैं। मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश 24 जनवरी 1950 नामकरण हुआ था। उसी उद्देष्य को मानते हुए आज 24 जनवरी 2018 को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें अनेक शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि 17 करोड़ रुपये की पेयजल स्वीकृत किया गया है। जिसका कार्य जल्द ही जनपद में शुरू हो जायेगा। इसके अलावा निम्न परियोजनाअों को जनपद में लाने के लिए हम पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। जिससे हमारे जनपद का विकास हो सकेगा। 

राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज ने कहा कि 24 जनवरी 2018 को उत्तर प्रदेश दिवस को घोषित किया है यह बहुत ही सराहनीय है। उन्हांने कहा कि मुख्यमंत्री जी की सोच है कि जितनी भी योजनाएं प्रदेश में लागू हों उन योजनाओं को धरातल पर अवष्य दिखाई दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री जी की यह भी मंषा है कि पात्र व्यक्तियों को आवास एवं राशन के साथ-साथ नौजवानों के हाथों को कार्य दिया जाये। इस कार्यक्रम में 200 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया तथा लगभग 250 महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। लोकार्पण/शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में मुख्यता अनावासीय पुवायॉ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवन शाहजहाँपुर, प्लास्टिक सर्जरी एवं वर्नयूनिट शाहजहाँपुर, पचास शैय्या मैटरनिटी विंग पुवायॉ, जिला अस्पताल में सिटी स्कैन,33 के.वी.ए.का विद्युत केन्द्र अजीजपुर, तीन नलकूप हंसपुर, रसूलपुर, जठिया, जौराभुर, छात्रावास पुवायॉ, दस राजकीय माध्यमिक विद्यालय, 100 ऑगनबाड़ी केन्द्र तथा जनपद के नगर निकायों में 70 कार्य लोकार्पण/षिलान्यास किया गया। इन पर अनुमानित व्यय 60 करोड़ रुपये होंगे। 

उक्त अवसर पर मंत्रीगण एवं विधायकगण द्वारा ओ.डी.एफ. 10 प्रधानों को सम्मानित किया गया। 5 लोगों को शौचालय स्वीकृत पत्र दिये गये,राष्ट्रीय पारिवारिक योजना में 5 लाभार्थियों को 30 30 हजार के चेक दिये गये। अत्याचार आर्थिक सहायता योजना में 2 लाभार्थियों को 75 हजार एवं एक लाख पचास हजार का चेक दिया गया। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को कनेक्शन दिये गये। स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र दिये गये, स्वच्छता ग्राहियों को 12 प्रशस्तिपत्र दिया गया, पात्रता सूची के 5 लाभार्थियों को राशन कार्ड दिया गया। दिव्यांग शादी योजना के अन्तर्गत 4 लोगों को प्रमाण-पत्र आदि दिये गये। उक्त अवसर पर गोष्ठी में विधायकगणो व जिला विकास अधिकारी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। उक्त अवसर पर लीड कान्वेन्ट के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

उक्त अवसर पर विभागों द्वारा लगे अनेक स्टाल के माध्यम से अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित भी किया गया तथा जिला सूचना कार्यालय द्वारा सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया एवं एल.ई.डी. वीडियो वैन के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंदु अजनवी ने किया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।