Breaking News

कानपुर प्रेस क्‍लब ने पत्रकार नवीन गुप्ता की निर्मम हत्या के विरोध में जिलाधिकारी व एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

कानपुर, 02 दिसम्‍बर 2017 (पप्‍पू यादव). बिल्हौर में हिंदुस्तान के पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या का अभी तक खुलासा ना होने पर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कानपुर प्रेस क्‍लब के पत्रकारों ने आज एक बैठक कर पत्रकार नवीन गुप्ता की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की एवं कानपुर जिलाधिकारी व एसएसपी को ज्ञापन सौंपा।


प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने इस केस में सी०बी०आई० जांच, पचास लाख रुपये मुआवजा एवं हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने की मांग की। कानपुर प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि यदि ये मांगे जल्द ही पूरी नहीं होती है तो कानपुर प्रेस क्लब के सदस्‍य पत्रकार उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

आज की बैठक में मुख्य रूप से  कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडेय, कार्यकारणी सदस्य चंदन जायसवाल, इब्ने हसन जैदी, दीपक सिंह, लालू चौहान, रमन गुप्ता, स्वप्निल तिवारी, रोहित, अमन तिवारी, इरफ़ान, पप्पू यादव, अमन तिवारी, इरफान चाचा, दाऊद, रियाज़, शशांक शुक्ला, रोहित कश्यप समेत भारी संख्‍या में पत्रकार मौजूद रहे।।