Breaking News

कानपुर - पनकी में केडीए टीम ने गिराये अवैध कब्जे

कानपुर 16 दिसम्बर 2017. पनकी थाना क्षेत्र में आज दोपहर केडीए टीम ने पनकी पुलिस की मदद से अवैध रूप से कब्जा किये कच्चे पक्के मकानों को गिराकर जगह खाली करवायी। पनकी एफ ब्लाक, नया मंदिर, रतनपुर कालोनी व गम्भीरपुर आदि इलाकों में कब्‍जे गिराये गये।


जानकारी के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र में कानपुर विकास प्राधिकरण जोन-2 की टीम ने पनकी पुलिस फोर्स की सहायता से पनकी एफ ब्लाक नया मंदिर, रतनपुर कालोनी व गम्भीरपुर में अवैध रूप से बने कच्चे पक्के मकानों को जेसीबी की सहायता से गिराकर कब्जा खाली करवाया। इस मौके पर कानपुर विकास प्राधिकरण जोन -2 के तहसीलदार आत्मा स्वरूप श्रीवास्तव, सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार, अवर अभियंता वी.पी सिंह, राजीव लोचन तिवारी, संजय गुप्ता, अजीत कुमार यादव और समस्त स्टाफ के साथ पनकी थाने की फोर्स मौजूद थीं।
 
(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)