Breaking News

केडीए के मेले में बिके 14 फ्लैट, बैंकों ने स्टाल लगाकर दी लोन की जानकारी

कानपुर नगर 11 दिसम्‍बर 2017 (अनुज तिवारी). शताब्दी नगर पनकी में रविवार को कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवास विक्रय मेला लगाया गया। मेले में 14 फ्लैट बेचे गये एवं 52 अन्य फ्लैट के फार्म बिके। करीब-करीब सभी बैंकों ने स्टाल लगाकर लोगों को लोन की जानकारी दी।


सुबह 10:00 बजे से शुरू हुए मेले में लोगों ने केडीए ग्रीन, केडीए हाइटस, सिग्नेचर सिटी, केडीए रेजीडेंसी, केडीए ड्रीम्स, शताब्दी नगर व जवाहर नगर स्थित केडीए एयर एर्फोडेबिल आवास योजना के फ्लैटों की जानकारी ली।  करीब-करीब सभी बैंकों ने स्टाल लगाकर लोगों को लोन की जानकारी दी। शिविर में केडीए के विशेष कार्य अधिकारी अंजूलता, रेनू पाठक, उपसचिव मयंक यादव, अधिशासी अभियंता एस.के नागर आदि शामिल रहे।