Breaking News

पत्रकारों ने एकजुट हो अर्पित की स्‍व. नवीन गुप्ता को श्रद्धांजलि

कानपुर 05 दिसम्बर 2017 (विशाल तिवारी). पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज पत्रकारों ने एकजुट होकर हिंदुस्तान समाचार पत्र के दिवगंत पत्रकार नवीन गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों ने कहा कि नवीन गुप्ता की हत्या हुए करीबन 84 घंटे का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक पुलिस ना हत्यारों को पकड़ पाई है और ना ही हत्या की वजह पता कर पाई है।


वैसे तो उत्तर प्रदेश की पुलिस खुद को हाईटेक कहने से नहीं चूकती लेकिन हत्या के 84 घंटे बीत जाने के बावजूद भी किसी भी एंगल से हाईटेक नहीं नजर आ रही है। नवीन की हत्या के बाद से नवीन के परिजनों व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस मामले को लेकर जरा भी चिंतित नहीं नजर आ रही है।

पत्रकारों ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर आंदोलन और विरोध प्रदर्शन जारी है। लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस इस मामले को लेकर उदासीन बनी हुई है। पत्रकारों ने कहा कि अगर अगले 24 घंटे में  हत्यारों की गिरफ्तारी ना की गई तो वो लोग पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने व मुख्यमंत्री आवास पर धरना देकर भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। इसके पश्‍चात पनकी के सारे रिपोर्टरों ने मिल कर अपने भाई दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी और एसएसपी मुर्दाबाद के नारे लगाये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन भी भेजा गया। इस मौके पर  पत्रकारों  ने अपने-अपने विचार रखे तथा सबने नारे लगाकर  अपना आक्रोश व्‍यक्‍त किया।

कार्यक्रम का संचालन गोपाल गुप्ता ने किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पत्रकार महेंद्र सिंह यादव प्रदेश उपाध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, अनिल मिश्रा, अभय श्रीवास्तव, सुमित अवस्थी, कमलेश, आशीष, महेश प्रताप सिंह, अमित त्रिवेदी, अभय,  डॉक्टर आर.सी कमल, डा0 एस.पी भल्ला,  रोहित सिंह, अमित राजपूत, पनकी मंदिर के महंत श्री कृष्ण दास जी,  महन्‍त श्री जितेंद्र दास जी,  गंगा सफाई अभियान से जुड़े रामजी त्रिपाठी,  विनोद पाल,  पूर्व पार्षद विनय अग्रवाल, सुनील चतुर्वेदी, रमाकांत मिश्रा आदि काफी संख्या में पत्रकार, समाजसेवक एवं व्‍यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।